कबीरधाम। पुलिस के द्वारा जिले को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही, पुलिस जनदर्शन में जिले के हर थाना व चौकी क्षेत्रवासियों के शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। वही, हर मंगलवार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जनदर्शन में शामिल होंगे।
बता दे कि जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला, पंडरिया अनूप विभाग में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 16 नवम्बर से किया जा रहा है। वही, क्षेत्रवासियों को जिन शिकायत प्रकरणों को लेकर कार्यालय तक आना होता है, उसे जनदर्शन के माध्यम से त्वरित निराकरण किया जाएगा।
इसमें अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारी उपस्थित होंगे तथा रूटीन अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के द्वारा अलग-अलग मंगलवार को क्षेत्र के अलग-अलग अनु विभाग में जाकर आम जनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जन-दर्शन कवर्धा अनुविभाग –
16 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार, समय – दोप. 02 से 05 बजे तक स्थान – थाना कोतवाली, परिसर कवर्धा जिसमें पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम स्वंय थाना सिटी कोतवाली, कवर्धा परिसर में थाना सिटी कोतवाली, थाना पिपरिया, थाना भोरमदेव एवं पुलिस चौकी बाजार चारभाठा, दशरंगपुर क्षेत्र के आम जनता से रूबरू होकर शिकायतो का त्वरित निराकरण करेगें।
जन-दर्शन स. लोहारा अनुविभाग –
16 नवम्बर 2021, दिन मंगलवार समय – दोप. 02 से 05 बजे तक स्थान – थाना सहसपुर लोहारा परिसर के थाना सहसपुर लोहारा एवं थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्रवासी उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को जनदर्शन में रख सकते हैं।
पुलिस जन-दर्शन पण्डरिया अनुविभाग
16 नवम्बर 2021, दिन मंगलवार समय – दोप. 12 से 03 बजे तक स्थान-थाना पण्डरिया, परिसर प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पण्डरिया स्वंय थाना पण्डरिया परिसर में थाना पण्डरिया, पाण्डातराई, कुकदूर, कुण्डा एवं पुलिस चौकी दामापुर क्षेत्र के आम जनता से रूबरू होकर शिकायतो का त्वरित निराकरण करेगें।
पुलिस जन-दर्शन बोड़ला अनुविभाग
16 नवम्बर 2021, दिन मंगलवार, समय – दोप. 12 से 03 बजे तक, स्थान – ग्राम पंचायत भवन ग्राम बैजलपुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, बोड़ला स्वंय ग्राम पंचायत भवन ग्राम बैजलपुर में थाना बोड़ला, तरेगांव जंगल एवं पुलिस चौकी पोड़ी क्षेत्र के आम जनता से रूबरू होकर शिकायतो का त्वरित निराकरण करेगें।
कबीरधाम पुलिस असामाजिक तत्व, अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों से जुड़ कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर कबीरधाम जिले को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं।