कबीरधाम। काली मंदिर गार्डन में लगे सार्वजनिक प्रोजेक्टर की चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें 2 नाबालिक बालक शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, काली मंदिर गार्डन में मेंटेनेंस का काम करने वाला कर्मचारी 9 नवंबर को 7:00 बजे गेट बंद कर घर चला गया। इसके बाद सुबह चौकीदार रमेश यादव पहुंचा, जिसने देखा कि प्रोजेक्टर किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली में दी गई।
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 855/21 धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया और प्रोजेक्टर चोरी के आरोपियों को खोजने का काम चालू किया गया। इस मामले में दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने एलमुनियम प्रोजेक्टर की चोरी की, जिसकी कीमत ₹10000 बताई गई।
दोनों ने कबाड़ी बाबू खान उम्र 42 साल साकिन नवाब मोहल्ला वार्ड नं. 20 कवर्धा को बेच दिया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही, चोरी के प्रोजेक्टर को जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सॉन्ग सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।