रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बांदा के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने रायपुर हवाई अड्डे में पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार व्यापारी की तरह व्यवहार कर रही है। पहले पेट्रोल डीजल की कीमत 30 और 32 रुपये तक बढ़ाती है। उसके बाद पांच और 10 रुपये तक कम करती है। अगर केंद्र सरकार 2014 की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमत पर लाती है तो उनका हम स्वागत करेंगे।
उन्होंने कि बीजेपी की प्रदेश भर में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर कहा छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिलें बंद होने के कगार पर हैं। केंद्र सरकार अगर छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं खरीदती है तो छत्तीसगढ़ को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का घमंड सातवें असमान पर है, उनके पास मंत्रियों से मिलने का वक़्त नहीं है। इसका मतलब उनके जाने के दिन आ गए हैं।