कबीरधाम। झंडा विवाद के बाद स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के 108 फुट ऊँचे स्तम्भ पर झंडा लगाने के आह्वान पर श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास समिति द्वारा 10×10 = 100 वर्ग फुट की जमीन आधिपत्य के लिए श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास समिति के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने कलेक्टर को पत्र लिख जमीन आधिपत्य की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासन ने लोहारा नाका स्थित परशुराम चौक को चिन्हांकित कर समिति को देने की पूरी तैयारी कर ली है। वही, कवर्धा तहसील में दावापत्ति के लिए 23 नवम्बर को आखरी सुनवाई है।
वहीं, आज नगर पालिका द्वारा परशुराम चौक पर लगे हाईमास्क लाइट को निकलवाया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द जगह खाली कर समिति को सौपा जाएगा। श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास समिति द्वारा 100 वर्गफुट की जगह पर 11 फुट का बेस तैयार किया जाएगा, जिस पर 108 फुट का स्तम्भ लगेगा और इसी स्तम्भ पर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी द्वारा 10 दिसम्बर को भगवा ध्वज लगाया जाएगा।