breaking lineCoal Indiaकोरबाखास खबरछत्तीसगढ़देशमेडिकल

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : कोल इंडिया चेयरमैन ने बेटी सृष्टि रानी के लिए दिखाई दरियादिली, सात समुंदर पार से आएगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, रंग लाई CG NEWS TIME की अपील

गेवरा/दीपका। वेंटीलेटर पर जीवन-मौत से जूझ रही छत्तीसगढ़ की बेटी सृष्टि रानी के लिए इंजेक्शन का इंतजाम कर लिया गया हैं। सृष्टि रानी को लगने वाले इंजेक्शन के लिए 16 करोड़ रूपये की राशि कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल देंगें।

स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है सृष्टि –

बता दे कि सृष्टि रानी SECL के दीपिका क्षेत्र में कार्यरत ओवर मैन सतीश कुमार रवि की बेटी है। वह स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है। वही, उसके इलाज के लिए, जो इंजेक्शन प्रेस्क्राइब किया गया है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपया है। सृष्टि की उम्र 2 साल है। अगर वह इंजेक्शन नहीं लगा तो उसे बचाना मुश्किल था।

सात संमदर पार से आना है 16 करोड़ का इंजेक्शन –

वही, 16 करोड़ रूपये का इंजेक्शन सात संमदर पार से आना है, लेकिन परिवार के सामने इतनी बड़ी रकम जमा कर पाना एक बड़ी चुनौती थी। ऐसे में परिवार और मासूम सृष्टि की थमती सांसो को लोगो की मदद की आस थी। सतीश कुमार के छोटे से परिवार में सब कुछ सही चल रहा था, 22 नवंबर 2019 को सतीश के घर पर मासूम सृष्टि के जन्म के साथ नई खुशिया आई। लेकिन कुछ महीने बाद ही मानो इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया।

मासूम सृष्टि 5 महीने की होने के बाद भी स्वस्थ नही थी, परिवार के लोगों ने मासूम सृष्टि को बेहतर ईलाज के लिए बाहर ले जाते, उससे पहले ही मार्च महीने में कोरोना महामारी के कारण देशभर में कम्पलीट लॉक डाउन लग गया। लिहाजा स्थानीय स्तर पर मासूम सृष्टि का ईलाज किया जाता रहा, लेकिन सृष्टि को हुए गंभीर बीमारी का पता नही चल सका।

सीएमसी बैलूर में पता चली बीमारी –

14 दिसंबर को सतीश अपनी मासूम बेटी को ईलाज के लिए सीएमसी बैलूर लेकर गये, जहां डाक्टरो ने मासूम सृष्टि के कई टेस्ट किये, और उन्ही टेस्ट के एक रिपोर्ट में मासूम सृष्टि को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाईप-1 नामक गंभीर बीमारी के होने का पता चला, जिसका ईलाज डाक्टरो की टीम ने सात समंदर पार होने की जानकारी परिवार के लोगोे को दी। 30 दिसंबर को बैलूर से कोरबा लौटने के दौरान मासूम सृष्टि की तबियत एक बार फिर बिगड़ गयी, अब सृष्टि को दूध पीने में दम घूटने की दिक्कत आने लगी थी।

अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती –

लिहाजा बीच रास्ते से ही परिवार के लागों ने वापस लौटकर बच्ची को बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां मासूम बच्ची की बिगड़ती हालत को देख उसे वेटिलेटर पर रखा गया है। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाईप-1 नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित मासूम सृष्टि के फेफड़े कमजोर होने के साथ ही उसकी स्थिति काफी नाजूक बनी हुई है। ऐसे में परिवार के लोगों को मुबई की मासूम तीरा की तरह आम लोगों से मदद की दरकार है, ताकि सृष्टि की जिंदगी बचाई जा सके।

कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने दिखाई दरियादिली –

जेबीसीसीआई ने कहा है कि कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन खरीदने की मंजूरी दे दी है यह बहुत बड़ा काम है। एटक नेता हरद्वार सिंह ने कहा कि एसईसीएल स्तर पर मैंने स्वयं इस महत्वपूर्ण विषय को कंपनी स्टीयरिंग कमिटी में उठाया था। जेबीसीसीआई में भी मैंने ही चर्चा के दौरान कहा था कि भारत का दूसरा केस है कामरेड रमेंद्र कुमार जीने भी अलग से कोल इंडिया चेयरमैन और निर्देशक कार्मिक से इस बीमारी की गंभीरता और मदद की जरूरत पर मानवीय दृष्टिकोण रखने की अपील की थी।

CG NEWS TIME ने भी लोगों से मदद करने की अपील की थी, जिसका परिणाम अब खुलकर सामने आ गया है। बेटी सृष्टि रानी को नया जीवनदान मिलेगा। हमने यह खबर 16 मार्च 2021 को प्रमुखता से दिखाई थी।

CG News Time ने सृष्टि के पिता सतीश कुमार राय से फोन पर बातचीत करने पर बताया मैं अभी झारखंड में हु मुझे SECL दीपका एरिया प्रगति नगर स्थित डिस्पेंसरी के CMO डॉ यू पी सिंह ने फोन कर बताया आपके द्वारा दी गई आवेदन पर कोल इंडिया ने अप्रूवल दे दी है।

वहीं CG NEWS TIME का आभार प्रगट करते हुआ कहा आप सभी के सहयोग से बेटी के इलाज हेतु कोल इंडिया ने हाथ बढ़ाया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!