कबीरधाम। जिला के बोड़ला ब्लॉक क्षेत्र के अंतिम गांव बांकी में हाथी का दल पहुंचा है। हाथियों की संख्या लगभग 14 बताई जा रही है हाथियों का दल अभी बोड़ला ब्लॉक के अंतिम गांव बाकी में देखे जानी की जानकारी मिल रही है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया हाथियों का दल मध्यप्रदेश के लुंगटा दक्षिण समनापुर रेंज से होते हुए कबीरधाम जिले अंतिम गांव बाकी में रात को प्रवेश किए है, जहां फसलों को नुकसान पहुँचाया है। वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है, जिससे कोई जनहानि न हो वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी नजर बनाए हुए है।