कबीरधाम। स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा आज अपने टीम के साथ दिल्ली रवाना हुए है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद कवर्धा की टीम ने बेहतर ढंग से स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया, जिसके फलस्वरूप आज स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार के लिए प्रदेश के नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद कवर्धा का भी चयन किया गया है।
नगर पालिका परिषद कवर्धा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते नगर पालिका परिषद कवर्धा को 20 नवंबर 2021 को दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया जाना है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होनेके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे भी दिल्ली रवाना हुए है।
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का आदेश पत्र क्रं./6969 एवं 6971/2021/18 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 11.11.2021 द्वारा जारी सूची अनुसार विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण दिनांक 20 नवंबर 2021 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, स्टार रेटिंग, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन भारत के माननीय राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।