कबीरधाम। जिले में 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
वही, थाना झलमला प्रभारी सुमित नेताम ने अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर झलमला में किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व जागृति गर्ग उपस्थित हुए और बच्चों के अधिकारों को विस्तार पूर्वक बताया।
इसमें बच्चों से भिक्षावृत्ति ना कराने, बाल मजदूरी ना कराने, बच्चों के अधिकारों का हनन ना करने, बालक बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर मुख्यधारा से जोड़ने, किसी भी प्रकार के अपराध यदि बच्चों के साथ घटित होते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम थाना या 1098 चाइल्डलाइन को फोन कर जानकारी देने कहा।
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू शहीद राजीव पांडे राज्य खेल अलंकार के पुरस्कार दिल्ली से सम्मानित इस कार्यक्रम में पहुंची, जिन्हें चलती ट्रेन में सेल्फ डिफेंस सिखाने तथा महिला सुरक्षा विषय पर पिछले 15 वर्षों से लगातार काम करते हुए 2 लाख से अधिक महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बना चुकी है।
महिला सुरक्षा के लिए वर्ष 2016 में राष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड हर्षा साहू के नाम पर है, जिनके द्वारा अपना अमूल्य योगदान देते हुए कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी, झलमला क्षेत्र के वनांचल ग्राम वासी बालक बालिकाओं एवं महिला पुरुषों को आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न पैतरे सिखाये गये, जिसका निश्चित ही वनांचल ग्राम वासी बालक बालिकाओं एवं क्षेत्रवासियों को फायदा होगा।
इस कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि, थाना झलमला प्रभारी उप.निरीक्षक सुमित नेताम, उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, चंद्रकांत केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन, दामिनी कश्यप, प्रतिमा कराते खिलाड़ी तथा अधिक संख्या में वनांचल क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी महिला पुरुष उपस्थित रहे।