गेवरा/दीपका। एसईसीएल गेवरा में हायर वाहनों के फर्जी बिल पास करा कर गाड़ी चलाई जा रही हैं। हयात इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने अपने लेटर पैड पर कोल इंडिया सेक्रेटरी ,डीपी डीटी एसईसीएल गेवरा के महाप्रबंधक एवं कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में जांच करने के लिए कहा हैं।
आरोप में कहा गया है कि एसईसीएल के द्वारा जो कलेक्टर के कहने पर गेवरा में फोर व्हीलर वाहन उपलब्ध कराया जाता है। उसमें गाड़ी के संख्या को बढ़ाकर बिल निकालने की कोशिश की है, जिसमें कुछ बड़े फॉर्म के नाम सामने आए हैं। अशोक, आरती,रवि,प्रकाश और बड़े फॉर्म के नाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने इस पर गंभीर रूप से आरोप लगाते हुए गेवरा एरिया PM एसईसीएल गेवरा के ऊपर भी LPC में हुए घपले का गंभीर भी आरोप लगाया है ,और पूरे मामले में जांच की मांग की है। उनका कहना है कि एलपीसी में भी जहां पर 3 ड्राइवर देना था। वहां पर एक ड्राइवर पर ठेकेदार अपना बिल काम किए हैं और तीन ड्राइवरों का बिल पास करा है, जिसमें पूर्व पार्षद के भी नाम सामने हैं, जो ड्राइवर बन कर एसईसीएल में काम कर चुका है।
देखने वाली बात है इतने बड़े गंभीर आरोप पर कलेक्टर कितना संज्ञान लेती है और एसईसीएल प्रबंधन इस भ्रष्टचार को किस प्रकार छुपाने में जुट जाता है या इस पर कार्यवाही करता है।