breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवीन भवन में स्थापित
रायपुर-जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयए महिला एवं बाल विकास विभागएरायपुर के नवीन भवन नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुरए मोतीबाग के सामने द्वितीय तल में आज 28 जुलाई को स्थापित किया गया है।यह कार्यालय नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर के कक्ष क्रमांक 26ए27ए28ए29 एवं 43 में संचालित होगा।जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एकीकृत बाल संरक्षण योजना का सम्पूर्ण कार्यालय स्थापित किया गया है।