गेवरा/दीपका। कोरोना भले ही थम गया हो, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन कई कड़े कदम उठा रही है।
वही, दीपका क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मंगलवार को बाजार बंद की घोषणा की थी। क्योंकि दीपावली और छठ के मद्देनजर कुछ विशेष छूट प्रदान की गई थी। इसका फायदा उठा दीपका क्षेत्र के कुछ दुकान संचालक दुकान खोल कर अपनी दुकानदारी में लगे रहे। जैसे इसकी जानकारी नायब तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव को मिली, वह अपनी टीम के साथ संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पहुंच गए।
हालांकि इस बार दुकानदारों को चेतावनी मिली, और हिदायत दिया उन्होंने कहा कि अगली बार से छोड़ेंगे नहीं सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों को यह हिदायत समझनी होगी और समय पर दुकान खोलना होगा। यही एक बेहतरीन नियम हैं, जिसका पालन आम से लेकर खास को करना चाहिए।