कबीरधाम। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर नोएडा के कुनाल नागर एवम् कुलदीप नागर ने नोएडा से यात्रा प्रारम्भ किया, जिसके बाद आगरा, ग्वालियर, झांसी, भेड़ाघाट, जबलपुर मंडला होते हुवे आज बोड़ला नगर आगमन हुआ। यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
बता दे कि अभी दोनों भाईयो ने 2000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है, जबकि मात्र 1 महीने ही हुए हैं। अभी 11 महीनों तक उनकी यात्रा चलेगी जो कन्याकुमारी में जाकर खत्म होगी। स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ वर्मी, लव निर्मलकर, संदीप गुप्ता, सुनील मानिकपुरी, लक्ष्मण सत्यवंशी, प्रताप धुर्वे, शिवम् केसरवानी, पप्पू साहू, अजित पाठक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।