गेवरा/दीपका : नही हुई भर्ती वाली कोई बात, अप्रेंटिस ट्रेनियो की भर्ती आउटसोर्सिंग से प्रबंधन ने सिरे से किया खारिज, अब यह होगा आगे …
गेवरा/दीपका। 16 नवंबर से अप्रेंटिस ट्रेनियों की हड़ताल भारतीय राष्ट्रीय आईटीआई अपरेंटिस के बैनर तले गेवरा परियोजना में चल रही है। अप्रेंटिसों की प्रमुख मांग नियमित या संविदा में रखे जाने की है।
ज्ञात हो कि एसईसीएल प्रबंधन ने लगभग 15 विभिन्न अलग-अलग ट्रेड से एसईसीएल के सभी 13 एरिया में लगभग 5000 अपरेंटिस ट्रेनों की पोस्टिंग की थी। सभी अप्रेंटिस ट्रेनिंग को स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिंग कराया गया था, जिसके अंतर्गत अप्रेंटिस को 01 वर्ष का प्रशिक्षण देने का करार किया गया था।
भारतीय राष्ट्रीय आईटीआई अपरेंटिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील निर्मलकर से बात करने पर पता चला कि अपरेंटिस ट्रेनिंग और प्रबंधन के बीच आउटसोर्सिंग में रखे जाने के लिए सहमति बन चुकी है, लेकिन जब प्रबंधन से इस बारे में बात किया गया तो उन्होंने इस बात को पूरी तरीके से खारिज कर दिया।
प्रबंधन ने आगे कहा कि अप्रेंटिसशिप में अपरेंटिस ट्रेनिंयों और कंपनी के बीच 1 वर्ष का करार होता है। 1 वर्ष होने के बाद यह करार स्वमेव खत्म हो जाते हैं और इसमें अपरेंटिस ट्रेनिंग किसी भी तरह के स्थाई और अस्थाई नौकरी के लिए दावा प्रस्तुत नहीं कर सकते।
फिलहाल अप्रेंटिस कर्मी का हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए चल रहा है। वह कल 27 नवंबर को रैली के माध्यम से कलेक्टर ऑफिस कोरबा व अन्य जगह ज्ञापन देंगे।
जीएम देवांगन ने कहा –
इस मामले को लेकर जब दीपिका परियोजना के महाप्रबंधक शशांक कुमार देवांगन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अप्रेंटिस प्रशिक्षकों की आउटसोर्सिंग से भर्ती वाली बात निराधार है। ऐसे किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई।
भारतीय अप्रेंटिस संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर ने कहा –
जबकि इस मामले में भारतीय अप्रेंटिस संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर ने कहा कि प्रबंधन से हमारी बातचीत हो गई है। अप्रेंटिस पप्रशिक्षुओं की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जानी है, जिसका लिस्ट तैयार कर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और प्रबंधन को सौंपेंगे।