कबीरधाम : अब घर-घर लोगों को प्रेरित करने पहुंच रहें नगर पालिका अध्यक्ष, 84 वर्षीय अम्मा ने लगवाया कोरोना का टीका
कबीरधाम। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा कोरोना टीकाकरण के लिए वार्डो में डोर-टू-डोर पहुंच रही नगर पालिका टीम का हौसला अफजाई करते हुए वार्डो में टीकाकरण से वंचित परिवारों के बीच पहुंच रहे है तथा छूटे परिवारों को टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है, जहां आज उन्होंने 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को प्रेरित कर टीका का फायदा बताते हुए कोरोना टीका लगवाया।
बता दे जिला प्रशासन ने 22 नवंबर से 28 नवंबर तक शहर में शत् प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के लिए कोरोना टीकाकरण महाअभियान चला रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा इस कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत वार्डो में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर टीका लगवाने अपील कर रहे है।
संभावित कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि टीकाकरण अवश्य करावें, टीकाकरण से आप और आपका परिवार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अपने घर परिवार के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति को आपके घर तक पहुंच रहे नगर पालिका की टीम से टीका अवश्य लगावायें।
उन्होनें कोरोना टीकाकरण कर रहे टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड में छूटे सभी व्यक्तियों का टीकाकरण करें, वार्ड पार्षद का सहयोग लेवें। पुरूष प्रथम डोज व द्वितीय डोज वाले व्यक्तियों का चिन्हांकित करें। बुजुर्ग महिला पुरूष, निःशक्त व्यक्ति जो टीकाकरण केन्द्र तक नही पहुंच पा रहे है उसके घर में जाकर टीकाकरण कराया जा रहा है डोर-टू-डोर टीकाकरण में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग टीम को कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद सुनील साहू, एल्डरमेन कौशल कौशिक उपस्थित थे।