कबीरधाम। चोरी की रिपोर्ट पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी का रुपया और चांदी की पायल पुलिस ने जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार, गोपीबंदपारा पण्डरिया के निवासी धीरेन्द्र सिंह ठाकुर के घर 26 नवंबर को अज्ञात चोर ने 20 हजार नगदी चुरा लिया। पंडरिया थाने में अपराध क्रमांक 394/2021 धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से नगदी 10 हजार और बाकी पैसों से खरीदा चांदी का पायल जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।