कबीरधाम। इन दिनों शहर में डिजिटल तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही हैं। किराना दुकान से समान लेकर Mobile ( किसी भी प्रकार का app जो मोबाइल से रुपए ट्रांसफर किए जाते है) किए जाने की बात कहकर समान लेकर रफ्फूचक्कर हो जाने की खबर मिली हैं। वही वायरल फ़ोटो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
एक के बाद एक धोखाधड़ी –
ताजा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवीन बाजार का है, जहां मनोज किराने स्टोर में दो अज्ञात युवक पहुंचे और दुकान से 02 टीपा तेल खरीदकर रुपए Mobile पर ट्रांसफर करने की बात कही। वही, बड़ी चालाकी से सामान लेकर निकल गए, जब व्यापारी के Mobile पर रुपया नही तब तक लड़के फरार हो चुके थे। दूसरा मामला साकेत किराना स्टोर का हैं, जहां पर भी 02 अज्ञात युवक पहुंचे और 3 टीपा तेल लेकर mobile पर करने की बात कहकर सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गए।
Mobile पे रुपए नही आने से मचा हड़कंप –
वही, जब व्यापारी के मोबाइल पर रुपए का अपडेट नही आया तब दोनों युवकों की खोजबीन शुरू किया गया। जब नही पता चला तब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें उनकी तस्वीर साफ दिख रही।
दुकानदार ने की सिटी कोतवाली में की शिकायत –
सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि आज शहर में दुकानदारों के साथ ठगी हुई हैं। कोई अज्ञात युवक समान लेने के एवज पर mobile पर कर दिया हूँ कहकर समान लेकर गायब हो गया, जब दुकानदार के खाते में रुपए नही पहुंच। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की, जहां मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।