कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : प्रसिद्ध शिवभक्त कृष्णा दीदी का कवर्धा आगमन, दर्शन को लगेगी भक्तों की भीड़

कबीरधाम। बैजनाथ धाम शिवजी नगरी देवधर में 105 कि.मी. सुल्तानगंज से डाक बम बनकर गंगाजल शिव अभिषेक करने वाली प्रसिद्ध शिवभक्त कृष्णा दीदी का 30 नवम्बर को कवर्धा आगमन हो रहा है।

पंच कैलाशी पं. राजेश शुक्ला ने बताया कि कृष्णा दीदी देवधर से कवर्धा पहुंच रही है। कृष्णा दीदी लगातार 40 वर्षों से प्रतिवर्ष श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को सुल्तानगंज से 105 कि.मी. तांबे की पात्र में गंगाजल भरकर अपनी पीठ में रखकर दौड़ते हुए बैजनाथ धाम की यात्रा करती हैं। बैजनाथ यात्रा के दौरान पूरे यात्रा मार्ग में दोनो और हजारों की संख्या में शिव भक्तों में उनका दर्शन के लिए उमड़ पड़ते है।

भीड़ को सम्हालने के लिए झारखंड सरकार की हजारों पुलिस की व्यवस्था सुरक्षा के लिए लगती है। पंडित शुक्ला ने बताया कि कृष्णा दीदी 30 नवम्बर मंलगवार को रात्रि 8.00 बजे कवर्धा पहुंचेगी। कृष्णा दीदी 01 दिसंबर बुधवार को भोरमदेव शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की दर्शन करेंगी। सुबह नदी विहार कालोनी कवर्धा में श्री शुक्ला जी के निवास में शिवभक्तों से चर्चा करेगी।

सुबह 10 बजे सारंगपुर स्थित श्री पंचदेव मंदिर के दर्शन के लिए जायेगी। वही, बेली होते हुए लखनपुर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल होगी। इसके बाद अमरकंटक जाकर नर्मदा के दर्शन व स्नान करेंगी। अगले दिन 2 दिसंबर गुरुवार को कृष्णा दीदी सिद्धपीठ बुढामहादेव मंदिर में शिवजी का नर्मदा जल से अभिषेक करेगी। श्री शुक्ला जी ने कवर्धा समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं एवं डाक बम को कृष्णा दीदी के दर्शन के लिए सादर आमंत्रित किया है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!