रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 स्कूली छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इस खबर के बाद स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में 2 छात्र के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों छात्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही हैं।
बता दे देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। वही, खासकर स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट –
प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट के मद्देनजर स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल आने वाले बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग करानी होगी। सभी बच्चों को मास्क, सेनेटाइज अनिवार्य किया गया है। वहीं सभी बच्चों की थर्मलस्क्रीनिंग करनी होगी। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण पर स्कूल आने की इजाजत नहीं है।