
रायपुर। राहुल ट्रेवल्स ने रांची एयरपोर्ट पर अपना टैक्सी बुकिंग काउंटर शुरू किया, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने किया। रांची एयरपोर्ट पर अब से यात्रियों को शेयर टैक्सी और वन-वे टैक्सी की सुविधा मिलने लगेगी। राहुल ट्रेवल्स की सेवाएं देश के सभी प्रमुख शहरों में है।
इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी और एयरलाइंस CISF के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ऑपरेशन जावेद अख्तर, कमर्शियल मैनेजर अविनाश बेक, पार्थो साहा, सीआईएसएफ के CASO मनीष कुमार BACS के RD अशोक लकड़ा उपस्थित रहें।
वही, राहुल ट्रेवल्स के डायरेक्टर साहिल यादव, स्टेट हेड प्रवीण कुमार, नारायण देवांगन, दिनेश साहू, दिगेश्वर शर्मा, संजना बर्मन, रोशनी यादव, दीपिका कश्यप, चंचल श्रीवास, माही यादव, पूजा साहू, रीमा साहू, तनु क्षत्रिय, रेणु निषाद, दीपिका बाई शामिल हुए।