कबीरधाम। नशे की हालत में बाइक व स्कूटी पर ब्रेजा कार चढ़ा देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाइक व स्कूटी सवार पर वाहन चढ़ा दी। वही, यह घटना शहर के लोहारा चौक के पास घटित हुई। हादसे में पाया गया आरोपी कार चालक अवीन्द्र शर्मा शराब के नशे में धुत था व काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोट लगी है।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को अपराध क्रमांक 950/2021 धारा 279, 337 के तहत गिरफ्तार किया है और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के लिए 151 जा.फौ. भी जोड़ा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम, सहित टीम का योगदान रहा।