स्कूल विद्यार्थियों ने जाना अपना कानून, पुलिस ने सिखाया आत्मरक्षा का गुर
खाखी के रंग के स्कूल के संग कार्यक्रम में पुलिस ने स्कूल में पढ़ाया कानून का पाठ
गेवरा/दीपका । कोरबा जिले के अंतर्गत दीपका पुलिस के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग का आयोजन किया गया। वही इसके तहत पुलिस मिडिल स्कूल बिंझरा विकासखंड कटघोरा में जाकर छात्र-छात्राओं से मिले व कानून और पुलिस से संबंधित जानकारियां दी गई।
बता दे कि इस दौरान दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह अपने साथियों के साथ मौजूद रहें हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कानून की जानकारी दी गई। साथ ही महिला एवं बाल अपराध के बारें में बिना हथियार आत्मरक्षा के तरीके बताए। विद्यार्थियों के समक्ष आत्मरक्षा के तरीकों से अवगत कराया। साइबर सोशल क्राइम की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया ।साथ ही साथ दीपका थाना प्रभारी ने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे जिनका जवाब बच्चों द्वारा सही-सही दिया गया इस पर खुश होकर थाना प्रभारी ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
पुलिस ने विद्यार्थियों को बताया कि छेड़छाड़ की घटनाओं से खुद को आत्मविश्वास के बल पर किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं। इस दौरान शिक्षक भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में पुलिस की ओर से थाना प्रभारी अविनाश सिंह के साथ आरक्षक निर्मल सिदार, खगेश राज, दीपा साहू , गांव के सरपंच नोनी बाई, ठाकुर सिंह सरपंच पति, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ध्वजाराम चौहान स्कूल के प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, अनिल कौशिक के साथ उनके स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। मंच का संचालन शिक्षिका संध्या ठाकुर ने किया इस दौरान स्कूल छात्रों के साथ गांव के पालक भी उपस्थित थे