छत्तीशगढ़ बड़ी खबर : धर्मसभा वाले स्थान का भूमि पूजन महामंडलेश्वरों ने किया आज, शाही ठाठ बाट से होगा भगवा ध्वजारोहण
कबीरधाम। 10 दिसंबर छत्तीसगढ़ और देश के इतिहास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहने वाला है। यहां कवर्धा में 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वज लहराया जाएगा। इसके साथ ही स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद धर्मसभा को संबोधित करेंगे। तमाम तरीकों की तैयारी यहां पूर्ण कर ली गई है। इसी के साथ आज साधु-संतों ने मिलकर पीजी कॉलेज मैदान के धर्म सभा वाले स्थान में विधिवत भूमि पूजन किया।
चन्द्रप्रकाश उपाध्याय श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास कवर्धा के प्रमुख ट्रस्टी ने कहा –
चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 10 दिसंबर को, जो धर्मध्वज व धर्मसभा होनी है। उसके लिए आज यहां पर भूमि पूजन किया गया है। 10 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे श्री राम जानकी मंदिर से 51 सौ महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। वही कलश यात्रा 1:00 बजे ध्वजारोहण स्थल में आएगा। ध्वजारोहण के बाद पीजी कॉलेज में 2:00 बजे से धर्मसभा होगी। वही, 200 से अधिक की संख्या में आचार्य मठों से महामंडलेश्वर आ रहे हैं, जो इस धर्मसभा में शामिल होंगे। इसके साथ ही 09 दिसंबर को 108 गांव में एक साथ 03:45 बजे एक ही समय में भगवा ध्वज लगाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आचार्य शामिल होंगे।
ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने कहा –
कवर्धा में घटित हुई घटना के बाद स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद ने 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वज लगाने की घोषणा की, जिसके लिए 10 दिसंबर का तारीख तय किया गया। इसी के लिए आज यहां पर सभी महामंडलेश्वरों ने मिलकर भूमि पूजन किया। उस दिन सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर व प्रतिनिधि यहां आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी राजा अपनी वेशभूषा में चलेंगे। आगे-आगे हाथियों का समूह, घुड़सवार फिर हमारी वीरांगना और 5,100 माताओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा और जितने अखाड़ा के संत महंत आ रहे हैं वह पूज्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ में चलेंगे। भगवा ध्वजारोहण के बाद स्वामी जी धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे।
ब्रह्मचारी धनंजय वैद्य ने कहा –
विश्व कल्याण की भावना रखने वाला वैदिक सनातन हिंदू धर्म है और हिंदू धर्म का प्रतीक भगवा ध्वज है। इस ध्वज का अपमान किया गया। उसके साथ जो छेड़छाड़ हुई है। उससे छत्तीसगढ़ के सारे राज परिवार दुखी हैं। राज परिवार के लोगों से मुलाकात की गई। इस घटना को लेकर काफी आहत महसूस कर रहे हैं। सभी को निमंत्रण दिया गया है, जो 10 तारीख को यहां पर पहुंचेंगे।
लोहारा नाका के पास धर्म ध्वज चौक का निरीक्षण –
बता दें कि धर्म सभा के भूमि पूजन के बाद संतो व महामंडलेश्वर सभी लोहारा नाका के पास धर्मध्वज चौक पहुंचे। साथ ही यहां भगवा ध्वज लगाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी ने मिलकर जय जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
विदित हो कि कवर्धा में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह पूर्ण कर ली गई है। बस अब 10 दिसंबर का इंतजार है जब 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वज लहराया जाएगा।