कबीरधाम बड़ी खबर : कवर्धा में 108 फीट फ्लैग हाई मास्क बना आकर्षण का केंद्र, देखने वालों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया रास्ता बंद
कबीरधाम। 10 दिसम्बर को स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा कवर्धा में भगवा ध्वजारोहण होना है, जिसे लेकर 108 फीट का फ्लैग हाई मास्क का फिटिंग कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। इसे देखने लोगों को भीड़ लगी हुई है। वही, ट्रैफिक पुलिस ने श्री परशुराम धर्मध्वज चौक से कॉलेज रोड को कुछ घण्टो के लिए बंद कर दिया है। लोहारा नाका मार्ग पर चल रहे फ्लैग हाई मास्क की फिटिंग के कारण रूट को वन वे किया गया है।
फ्लैग हाईमास्क फूल ऑटोमेटिक मोटर ऑपरेटेड –
बता दे कि 108 फीट का फ्लैग हाईमास्क जिस पर भगवा ध्वज लगना है चार पार्ट में लाया गया है, जिसका वजन लगभग 2.50 टन बताया जा रहा है। इसे क्रेन की मदद से खड़ा किया जाना है। वही फ्लैग हाईमास्क फूल ऑटोमेटिक मोटर ऑपरेटेड हैं जिससे ध्वज को आसानी से नीचे से ऊपर किया जा सकता है।
30 दिनों की दिन रात मेहनत –
जानकार बताते है इस 108 फीट के फ्लैग हाई मास्क को बनाने में लगभग 30 दिन लगे हैं, वहीं इसे बनाने में 20 कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत की गई हैं और बड़ी ही बारीकी के साथ तैयार किया गया है। वहीं स्तम्भ के ऊपर एविएशन लाइट व लाइटिंग एनेस्टर (तड़िक चालक) लगाई जाएंगी।