छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कवर्धा के 108 गांव में एक ही समय पर लहराया भगवाध्वज, गांव-गांव में लगे जय श्रीराम के नारे
कबीरधाम। स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के निर्देशन पर आज 9 दिसंबर को कबीरधाम जिले के 108 गांव में एक साथ एक समय पर धर्म ध्वजारोहण किया गया।
निर्धारित समय पर 108 गांव में धर्म ध्वजारोहण
बता दे आज दोपहर राम जानकी मंदिर में संतो व महामंडलेश्वरों द्वारा मंदिर परिसर में विधिवत ध्वज पूजा किया गया व फिर श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा ने 108 गाड़ियों को रवाना किया, ताकि वह अपने निर्धारित गांव में जाकर समय से धर्म का ध्वजारोहण कर सके।
बाइक सवार हिंदू सनातनियों ने की संतों की अगुवाई –
वहीं वाहन के आगे हिन्दू सनातनियो द्वारा उमंग पांडेय के नेतृत्व में धर्मध्वज बाइक रैली निकाली गई, जो सिंगल चौक तक संतों की अगुवाई करती रही। वही रैली शहर भ्रमण के लिए निकली व सभी सन्त अपने-अपने चयन गांव की ओर रवाना हुए।
दिगम्बर अखाड़ा के महंत श्री हरिराम काशी पहुँचे टाटीकसा –
दोपहर 02:30 बजे दिगम्बर अखाड़ा के महंत श्री हरिराम काशी धर्मध्वज लेकर ग्राम टाटिकसा पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्विवेदी के नेतृत्व में गांव के शनि मंदिर के पास आतिशबाजी कर महंत जी का माल्यार्पण कर गांव आगमन में स्वागत किया गया। वहीं, गांव के सेवक मंडली द्वारा सीता राम का भजन करते हुए महंत हरिराम का अगुवाई करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे।
सभा स्थल पर महंत हरिराम का ग्रामीणों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत –
वही, सभा स्थल के मंच पर पहुँचते ही महंत हरिराम का राजेन्द्र द्विवेदी किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने श्रीफल व शाल भेंट कर स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा बारी बारी से महंत जी का स्वागत किया गया।
विशाल धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में कवर्धा पहुंचने दिया नेवता –
वही स्वागत के बाद महंत हरिराम ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का संदेश देते हुए कहा आप सभी गांव वाले बड़े दयालु व भक्ति भाव वाले लोग है, वो इसलिए कि आप सभी गुरु के भक्त है और स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज की कृपा आपके समस्त गांव पर है। आज देर रात्रि तक स्वामी जी का आगमन धर्म नगरी कवर्धा में होगा, जिनके द्वारा कल शहर में 108 फीट स्तम्भ पर धर्म ध्वजारोहण होना है, जिसके आप सभी साक्षी भी होंगे और आप सभी को कवर्धा पहुंचना है।
21 फीट के स्तम्भ पर धर्म ध्वजारोहण किया
वही, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष धर्मध्वज लगने वाले 21 फीट स्तम्भ का विधिवत पूजा अर्चना किया गया और तय समय के अनुसार धर्म ध्वजारोहण किया गया।