
गेवरा/दीपका।।दीपका पुलिस थाने में पूर्व में पदस्थ रहे एसआई पुहुपराम साहू का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया, वे अभी वर्तमान में कटघोरा थाने में पदस्थ थे। वही, एसआई पुहुप राम साहू का आज सुबह ह्रदयघात से निधन का समाचार मिलने से सभी स्तब्ध रह गए।
बताया जा रहा है कि आज शनिवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें कुसमुंडा स्थित एसईसीएल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिजनों और शुभचिंतकों सहित पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दे कि अपने कार्यकाल के दौरान कई मामलों में उनकी सराहनीय भूमिका रही है। श्री साहू काफी मिलनसार और शांत प्रवृत्ति के थे और उनका मृदु स्वभाव हमेशा से अलग छवि कायम करता रहा।