रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कर्मचारी लगातार 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हैं। 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था, जो सफल रहा। वही, 14 दिसंबर को भी पूरे 109000 सहायक शिक्षक साथी बूढ़ा तालाब धरना स्थल में बैठे हैं और 15 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम है। इस दौरान 109000 सहायक शिक्षक साथी जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे व 01 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार से गुहार लगाएंगे।
सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि हमारी एक सूत्री मांग वेतन विसंगति के लिए कमेटी बनी हुई है आज तक रिपोर्ट सौंपी नहीं गई है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 3 महीने की कमेटी का रिपोर्ट आने पर वेतन विसंगति दूर करने की बात कही गई थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा टालमटोल रवैया के कारण आज तक रिपोर्ट सौंपा नहीं गया है और हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।