गेवरा/दीपका। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में भू-विस्थापितों ने अपनी मांगो को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय का सोमवार को घेराव किया। कांग्रेस नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और कार्यालय को घेर लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद अजय जायसवाल भूमि स्थापितो के साथ वही जमीन पर धरने में बैठ गए।
स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा –
बता दे कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियां स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय जायसवाल ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सुबह 10.30 बजे बड़ी संख्या में अजय जायसवाल के नेतृत्व में भिलाईबाजार, रलिया, धतुरा, सलोरा व आसपास अन्य गांव के बेरोजगार युवा गेवरा के महाप्रबंधक कार्यालय में पहुंच गए।
भू विस्थापितों ने कार्यालय का घेराव कर मेनगेट बंद कराया –
यहां भू विस्थापितों ने कार्यालय का घेराव कर मेनगेट बंद करा दिया। इसके साथ ही जीएम दफ्तर के अंदर जाने के रास्ते गेट पर बैठ गए। नाराज लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अलग-अलग गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे बेरोजगार घंटों तक यहां जीएम के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जीएम कार्यालय ही नहीं आए।
उंची आवाज से बात करने को लेकर तीखी नोकझोंक –
इस दौरान अजय जायसवाल ने स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी को लेकर कार्यालय में उपस्थित अफसरों को जमकर खरीखोटी भी सुनाई। इस दौरान अजय जयसवाल और नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के बीच उंची आवाज से बात करने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई।
मुख्य महाप्रबंधक के नहीं आने पर जीएम ऑपरेशन और तहसीलदार की उपस्थिति में मांगों को लेकर चर्चा हुई। इसमें प्रबंधन ने निराकरण के लिए 10 दिनों का समय मांगा। इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए।