कबीरधाम ब्रेकिंग : 63 दिनों बाद सुखचंद यादव जेल से रिहा, आतिशबाजी के साथ शहर में जगह-जगह स्वागत, विशाला ध्वज पहुंच टेका माथा
कबीरधाम। कवर्धा झंडा विवाद के बाद से जेल में बंद सुखचंद यादव 63 दिनों बाद रिहा होकर बाहर आ गया हैं। सुखचंद के स्वागत के लिए सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जेल के बाहर पहुंचे और बाहर आते ही भव्य स्वागत किया।
बता दे जेल के बाहर आते ही सुखचंद यादव ने कवर्धा की धरती को नमन कर जय जय श्री राम के नारे लगाएं। वही आतिशबाजी के साथ शहर में जगह-जगह सुखचंद यादव का जोरदार स्वागत किया जा रहा हैं। सैकड़ों बाइक सवार सुखचंद के गाड़ी के आगे आगे चल रहे हैं।
श्री परशुराम धर्मध्वज चौक पर विशाला ध्वज का किया पूजन –
वही, स्वागत रैली नगर भ्रमण करते हुए सुख चंद यादव को लेकर श्री परशुराम धर्म ध्वज चौक पहुचा, जहां श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा के ब्रम्हचारी केशवानन्द, हृदयानंद, पंडित आनंद उपाध्याय द्वारा मंत्रों उच्चारण करते हुए पुष्प माला भेंट कर विशाला ध्वजा का पूजा अर्चन कराया। वही चौक पर सैकड़ो की संख्या में हिन्दू सनातनियो ने जय जय श्री राम के गाने पर खूब थिरके।