संजीव वर्मा की रिपोर्ट
दीपका/गेवरा। बीते कुछ दिनों से प्रदेश एवं कोरबा जिले में काफी ठंड पड़ रही है, जिसकी चपेट में छोटे बच्चे बुजुर्ग एवं अन्य ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े एवं अलाव का सहारा ले रहे हैं।
परंतु इस कप-कपाती ठंड में विशेषकर वह निर्धन गरीब एवं बेसहारा जिनका रेन बसेरा फुटपाथ एवं यात्री प्रतीक्षालय जैसे स्थानों में रहती है, दिन भर तो वह कैसे भी करके अपने दिन गुजार लेते हैं परंतु रात्रि के समय इस कब कपाती ठंड में ठिठुरते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
बता दें कि ऐसे समय में ना कोई समाजसेवी आगे आ रहा है, जो इन गरीब एवं फुटपाथ में रहने वाले बुजुर्ग एवं बेसहारा लोगों की मदद करें। ना ही प्रशासन ने ऐसे स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, जिससे इस ठिठुरते हुए ठंड में लोगों को निजात मिले अभी ठंड दिसंबर जनवरी तक रहते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन को इन स्थानों में रात्रि कालीन समय में अलाव की व्यवस्था करना चाहिए।
वरसन
इस मामले में दीपका नगर पालिका के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में दीपका शहर में अलाव व्यवस्था जल्द ही की जाएगी