breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
सट्टा खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार, सट्टा पट्टी सहित नगद जप्त

कवर्धा- बाजार चारभाटा चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बंदौरा में पब्लिक प्लेस पर बसंत कौशिक पिता दुखुराम उम्र 25 के द्वारा सट्टा लिखकर लोगो से रुपये पैसों का दांव लगवा रहा है। जिसपर पर रेड कार्यवाही करते हुए मौके पर आरोपी को सट्टा पट्टी लिखते पकड़े जिनसे कब्जे से 1 हजार 60 रुपये, 02 नग सट्टा पट्टी, डॉट पेन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 00/21 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही ,सहायक उपनिरीक्षक राम भजन सिन्हा ,आरक्षक शेष नारायण सिन्हा सैनिक बरवे का सराहनीय योगदान रहा।