गेवरा/दीपका। एसईसीएल सिविल विभाग की लापरवाही बार-बार सामने आ जाती है। अब एक बार इन पर फिर आरोप लगा है, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही, इसकी वजह से लोग गंदगी में रहने को मजबूर है।
दरअसल, गेवरा परियोजना के दीपका कॉलोनी के क्वार्टर नंबर M-59-60 के पीछे वाली लाइन के पीछे कचरा का ढ़ेर कई दिनों से पड़ा हुआ है, जिसके चलते पास में ही बना टैंक पूरी तरह से जाम हो गया है। विभाग के पास इसकी रिपोर्ट लिखाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया है।
इसकी सूचना कॉलोनी इंचार्ज को भी दी गई, लेकिन उनके द्वारा झूठा आश्वासन मिला, अब तक यहां पर सफाई नहीं हुई है और कचरा नहीं उठाया गया। वही, बार-बार लोग शिकायत संबंधित अधिकारी से भी कर रहे हैं, लेकिन इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बहरहाल, कॉलोनी के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हो गए हैं। वही, गंदी नालियों की दुर्गंध सभी के घरों में पहुंच रही है। क्या विभाग साफ सफाई पर ध्यान देगा या इस तरह गंदगी की वजह से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ेगा ?