कबीरधाम। जिले में एन.एस.एस. की छात्राओं का 07 दिवस के लिए कैंप ग्राम जेव्डन कला में 15 से 21 दिसम्बर तक लगाया गया था।
इस शिविर में ASP मनीषा ठाकुर रावटे एन.एस.एस. कैंप ग्राम जेव्डन कला पहुंची। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को महिला एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अपराधिक तत्वों से बचने का उपाय बताया।
उन्हों कहा कि 7 दिवसीय एन.एस.एस. कैंप के दौरान आप सब ने जो भी सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर औरों के लिए सेवा की भावना अपने तथा अन्य लोगों के मन में जागृत करने का प्रयत्न निरंतर करते रहें, जिससे निश्चित ही किसी जरूरतमंद को मदद मिलेगी।
कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्र में आम जनों और महिला, पुरुष, बालक, बालिकाओं को असामाजिक तत्व से बचाव के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के अपराध यदि आपके क्षेत्र में घटित होता है, तो उसकी जानकारी बेझिझक होकर पुलिस को दें, जिससे समय रहते अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाकर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा सके और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
साथ ही सांस्कृतिक, एवं बौद्धिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी बेहतर प्रस्तुति देने वाली गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। ASP ने कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय की छात्राओं को पुलिस मित्र बनाकर उनके बीच बैठकर कैंप में रात्रि भोजन कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक होकर बताने कहा। इस कैंप में गर्ल्स कॉलेज की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।