कबीरधाम। आम आदमी के लिए सर्व सुविधा सरकारी अस्पताल को दी गई है, जिसके कारण भरोसा कर बीमार व्यक्ति अस्पताल तक पहुंचता है। जिले के स. लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुलेआम लोगों से लूट की जा रही है। भोले-भाले मासूम लोगों को शिकार बनाने वाले स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी ने इस बार जनपद सदस्य से पैसे मांगना डाले फिर क्या इनका भांडा कुछ इस तरह फूट गया और सरकारी दावों की पोल खुल गई।
दरअसल, मामला जिले के स.लोहारा ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहाँ बीते दिन स.लोहारा जनपद सिंघोरी के जनपद सदस्य धनेश साहू अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। वही, डॉक्टरों की परामर्श पर उन्हें खून जांच कराने के लिए कहा गया।
पर्ची लेकर लैब कक्ष में खून जांच कराने पहुंचे, वहाँ मौजूद लैब टेक्नीशियन अनिल देशलहरे को डॉक्टर की पर्ची दिखाई, तभी लैब टेक्नीशियन ने कहा 50 रुपए लगेगा और पैसा लेकर ब्लड सैंपल लिया गया। जबकि, नगद लिए राशि का रशीद नही दिया गया और कल रिपोर्ट लेने आना कहकर भेज दिया गया।
जनपद सदस्यों को पता चलने पर मचा बवाल –
जैसे ही सरकारी अस्पताल में जनपद सदस्य से पैसा लेने वाली बात अन्य सदस्यों को पता चली तो इसकी जांच करने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनुक वर्मा सहित जनपद सदस्यों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पर लैब टेक्नीशियन की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ और उसने वीडियो के सामने पैसा लेना कबूल किया।
जांच के लिए पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं –
बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है। केवल जांच के लिए पर्ची कटाना होता है, जिसका 5 से 10 रुपए लगता है। कोरोनाकाल के बाद हर प्रकार की जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है। यदि पैसे लगते हैं, तो उसकी बकायदा रशीद देनी होती है। लेकिन यहां पर लैब टेक्नीशियन ने रसीद नहीं दी।
खुलेआम मरीजों को लूटने की शिकायत –
वहीं X-Ray टेक्नीशियन द्वारा खुलेआम मरीजों को लूटने की शिकायत भी सामने आई है, जिसे लेकर जनपद सदस्यों तत्काल भ्रष्टाचारी कर्मचारी को निलंबित करने की मांग की है।
डॉ. संजय खर्सन BMO स. लोहारा –
इस पूरे मामले में डॉ. संजय खर्सन BMO स. लोहारा ने कहा कि मैं मीटिंग रायपुर से लौट रहा हूँ। मुझे इस बात की जानकारी नही है। यदि पैसा लेने की बात सत्य है तो जांच कर दोषियों पर जल्द विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी।