कबीरधाम। पुलिस प्रसाशन द्वारा लगातार समय समय पर लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने के लिए जागरूक अभियान चलाया जाता है। ताकि लोग किसी भी प्रकार के लाटरी व पैसा डबल करने वाले स्कीम के झांसे में ना आए।
खैर कितनी भी जागरूकता अभियान क्यों ना चलाई जाए लोग कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर लाखों गवा बैठते है। ऐसा ही कुछ दिन पहले जिला में online app के माध्यम से पाव पसारे “elza energy” नामक app को गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाऊनलोड कर उसमें अलग-अलग प्रोडक्ट है, जिस पर उनके रेट तय है और किंतने दिन में पैसा डबल होगा उसका उल्लेख है।
वहीं लोगो ने पहले कम पैसे लगाए जब उन्हें दुगना मिलना शुरू हुआ, तब लोगो ने लाखों लगाएं नतीजा यह हुआ कि कम्पनी ने सबके खाते बंद कर दिए। वहीं, अपने आप को ठगा महसूस कर रहे लोगो ने कोतवाली थाना पहुंच शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस अब शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से ले रही है। शहर में किस व्यक्ति ने ELZA ENERGY का प्रचार प्रसार का जिम्मा लिया था और घूम घूमकर लोगों को इस फर्जी APP में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया, वह सभी लोग अब पुलिस के राडार पर हैं।
ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया –
ELZA ENERGY नामक ऐप में लोगों ने पैसा लगाया और यह ऐप पैसा डबल कर कर दे रही थी लेकिन अचानक इसे बंद कर दिया गया, जिसकी शिकायत मिली है इस पर जांच की जा रही है।