छत्तीसगढ़ की खबर : बस व ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, यात्रियों से भरी थी खचाखच, मची चीख पुकार …
बलौदाबाजार । सोमवार की सुबह बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर आ रही है। यात्री बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है। घटना में कई यात्री घायल भी हुए हैं, हालांकि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक यात्री बस बलौदाबाजार से रायपुर आ रही थी। वही ट्रेलर रायपुर से बलौदाबाजार की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में दोनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना पलारी थाना क्षेत्र के महाविद्यालय के सामने की बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर के अंदर ही फंसा रह गया। खबर लिखे जाने तक उसे सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। वहीं यात्री बस में सवार कुछ लोगों को चोटे आई है लेकिन सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। साथ ही पलारी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पलारी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रेलर के फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है।