कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों में फॉर्म भरने की तिथि आ गई है, जिसके बाद प्रक्रिया चालू की गई है। महाविद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं।
बता दे कि इसके लिए शहर सहित अन्य जगह कम्प्यूटर सेंटरों में फार्म भरने अलग-अलग चार्ज ले रहे है। कोई फार्म भरने का 70 रुपए तो कई कम्प्यूटर सेंटर में 100 रुपए तक ले रहे है।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के पास पहुंचे विद्यार्थी –
वही अधिक पैसा लेने की जानकारी देने के लिए पीजी कॉलेज के कुछ छात्र जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के पास पहुंचे, ताकि इसके लिए कुछ उपाय निकाला जा सकें और परीक्षा फार्म भरने के लिए अधिक राशि ना देना पड़े।
मात्र ₹30 में भर सकेंगे फॉर्म –
अब इसे देखते हुए जनभागीदारी समिति द्वारा पीजी कॉलेज में एक अतिरिक्त कमरे में काउंटर खोलकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। यहां कोई भी छात्र मात्र 30 रुपए देकर परीक्षा फार्म भर सकते है। कॉलेज में कम दाम पर परीक्षा फार्म भरने की जानकारी मिलते ही छात्रों में खुशी है व छात्र मात्र 30 रुपए में परीक्षा फार्म भर रहे है। वही कॉलेज के छात्रों ने जनभागीदारी समिति का आभार व्यक्त किया है।