कबीरधाम। लॉकडाउन की सुगबुगाहट होते ही कवर्धा के नशा के सौदागर की मानो बल्ले-बल्ले होती है। आज का वाक्या देख यही लग रहा था।
दरअसल, कवर्धा के पुरानी मंडी में गुड़ाखु से भरा एक ट्रक पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, जो यहां कवर्धा में नशा के सौदागरों को देना था। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में भरे गुड़ाखु को शहर में खपाने की फिराक है। पुलिस मौके पर पहुंच दस्तावेज खंगाली तो कमियां पाई गई। अब गुड़ाखु से भरी ट्रक को पुलिस थाना ले आई और जांच में जुटी हैं।
नशा के सौदागर पहुंचे ट्रक छुड़वाने –
जैसे ही कवर्धा के बिना लाइसेंस धारी नशा के सौदागरों को ट्रक जब्त की खबर लगी तो सभी ट्रक छुड़वाने थाना पहुंच गए। मानो की पुलिस ने कोई दवाई से भरी ट्रक जब्त कर ली हो। वहीं एक व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन की सुगबुगाहट होते ही पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रो से चिल्हर दुकानदार, पान ठेले वालो के डिमांड अधिक मात्रा की बढ़ गई है, जिसके वजह से ज्यादा माल ऑर्डर पर मंगवाया गया है, जिनका जिनका ऑर्डर था सब लेते जा रहे थे।
बहरहाल, मामले में यह स्पष्ट है यहाँ नशा के सौदागर लॉकडाउन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, ताकि वह माल को अधिक से अधिक रेट में बेच कर अधिक रुपए कमा सकें।
तेल को लेकर मिली जानकारी –
वही, सूत्र बताते है खाद्य सामग्री में तेल की स्टॉक होना शुरू हो गया है। वही अन्य जरूरी उपयोग के वस्तुओ का भंडारण करना भी व्यापारियों ने शुरू कर दिया हैं।
ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया –
वही, ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया शिकायत के बाद जांच की गई। पुलिस द्वारा मौके पर दस्तावेज नही मिलने पर ट्रक को थाना मंगवाया गया, जहां बाद में गुड़ाखु कम्पनी द्वारा दस्तावेज दिखाया, तो उन्हें जाने दिया गया।