कबीरधाम। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं सम्मत ग्रामवासी कोरकट के सहायोग से कबड्डी का अयोजन 30 दिसंबर 2021 से 04 जनवरी 2022 तक सुदूर वनांचल क्षेत्र और कोरकट में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वही, कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी सुमित नेताम ने प्रथम स्थान परसवाड़ा जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश)10000 स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो, द्वितीय स्थान अंजना (झलमला) 5000 हजार व तृतीय स्थान हधबंध थाना बिरसा (जिला बालाघाट मध्य प्रदेश) विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड मोमेंटो एवं नगद राशि से सम्मान किया।
वही, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को स्थानीय समस्याओं को अवगत कराया और आवेदन दिया, जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि मैं एसपी साहब को अवगत कराऊंगा। साथ ही थाना प्रभारी सुमित नेताम ने ग्रामीण खिलाड़ी को भी जन चौपाल लगाकर यातायात जागरूकता संबंध में बताया। साइबर सुरक्षा, संबंधित जानकारी दी कुछ दिनों से क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति, नक्सल गतिविधियों के संबंध में कहा कि नक्सली हम सबके लिए खतरा है।
इस गतिविधि को रोकने में पुलिस एवं जनता का एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है, जिसे हम रोक सकते है। असामाजिक गतिविधियों को क्षेत्र में रुकने नहीं देंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा बाई यादव, उप सरपंच अंजना नेकलाल लाल मरावी, छोटे सिंग यादव, प्रकाश टेकाम, अनिल यदु के अतिरिक्त आस-पास के ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित थे।