कबीरधाम। जिले में पहली बार नए पहल की शुरुआत होने जा रही है, जहां कबीरधाम जिला के पुलिस जवान अब आसानी से बिना शुल्क के निजी अस्पताल के डॉक्टरों से परामर्श लेंगे।
बता दे कि समय समय पर चंद्रयान हॉस्पिटल बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ कैप लगाती है, जहाँ मरीज आसानी से कम समय में ज्यादा अच्छा डॉक्टरों से परामर्श कर इलाज करवाते है। वही, आज कबीरधाम जिला के पुलिस ग्राउंड में ‘मेगा हेल्थ केम्प’ का आयोजन किया गया, जहाँ चंद्रयान हॉस्पिटल के संचालक डॉ. व्यास नारायण चंद्रवंशी विशेषज्ञ एंडोस्कोपीक, लेप्रोस्कोपिक एवं जी.आई. सर्जन, डॉ योगिता चंद्रवंशी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ अभय शर्मा मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ कामेश्वर केशरवानी बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ और डॉ चेतन शिंदे हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ की टीम ने मौके पर पुलिस जवान और उनके परिजनों का हेल्थ चेकअप किया।
चंद्रयान हॉस्पिटल में आज से जवानों के लिए OPD नि:शुल्क –
चंद्रयान हॉस्पिटल के संचालक डॉ. व्यास नारायण चंद्रवंशी ने बताया जवान दिन रात मेहनत करके हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में इनको बेहतर उपचार के लिए हमारे हॉस्पिटल में आज से OPD डॉक्टर जांच शुल्क लिया जाता था वो आज से नही लिया जाएगा। बस जवान को अपना ID Card दिखाना होगा।
लगभग 250 परिवार ने करवाया जनरल चेकअप –
मेगा हेल्थ केम्प में लगभग 250 जवानों ने परिवार सहित पहुंच जनरल चेकअप कराया, जहां सुगर, बीपी और पल्स जांच किया गया और अन्य बीमारियों सम्बंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर केम्प से ही नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया।