कबीरधाम ब्रेकिंग : सब्जी बाजारों में लागू नई व्यवस्था, शुक्रवार बंद का पालन अनिवार्य, नही तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार, CMO ने जारी किया आदेश
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं। वही जिलों में लगातार कड़े नियम लागू कर रहें हैं कवर्धा नगर पालिका CMO नरेश कुमार वर्मा ने अब नया आदेश जारी किया हैं।
जारी आदेश के अनुसार सभी व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत दुकानो संस्थानो, प्रतिष्ठानों सेवाओं को अपनी दुकानो के संचालन में गोमास्ता एक्ट के तहत् साप्ताहिक अवकाश का पालन किया जाना अनिवार्य किया गया था।
वही अधिकतर व्यापारी साप्ताहिक शुक्रवार अवकाश का पालन नहीं कर रहें है, व्यापारी अनिवार्य रूप से दुकानों को शुक्रवार को बंद रखेंगे। आदेश का पालन नही किया तो दुकान सील जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।
वही, समस्त सब्जी विक्रेताओ को कोरोना संक्रमण देखते हुए आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सब्जी बाजार के लिए 1. सरदार पटेल मैदान 2. राजीव गांधी पार्क (राजमहल चौक) 3. सुमीत बाजार के सामाने पेट्रोल पंप के बाजू खाली मैदान में सब्जी विक्रय के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।
इस स्थान के अलावा किसी भी अन्य स्थानो में सब्जी विक्रय हेतु दुकान लगाये पाये जाने पर संबंधित पर जुर्माना करते हुए सब्जी जब्ती किये जाने की कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी दुकानदार की होगी।