कबीरधाम। पुरानी रंजिश के चलते बाप और बेटे पर प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। वही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रमतला में सोमवार दोपहर को पीड़ित के छत में पिता द्वारिका साहू, जगेशर, राम स्वरूप कार्तिक राम, परमेशवर उर्फ गुडडू श्रीवास अन्य लोंग बैठे थे। तभी परमेशवर ने द्वारका साहू को गालियां दी। बात इतनी बढ़ी की परमेशवर ने अपने पास रखें चाकू से पीड़ित अजय सिंह और उसके पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया।
इस मामले की शिकायत पंडरिया थाने में हुई, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी परमेश्वर को 307 के तहत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।