कबीरधाम। घर से बिन बताए चले जाने वाले 02 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है। वही, अपने बच्चों को वापस पाकर परिजन काफी खुश नजर आए।
दरअसल, मामला सहसपुर लोहारा का है, जहां पर एक 11 वर्ष का और एक 13 वर्ष का बच्चा एक ही परिवार से है। दोनों घर से बिना बताए 11 तारीख से गायब थे। बच्चों के ऐसे कहीं अचानक चले जाने से परिजनों ने तत्काल थाने को सूचना दी।
वहीं, इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने अलग-अलग स्थानों में खोजबीन के लिए टीम गठित की और जैसे ही सूचना मिली कि बच्चे राजनांदगांव बस स्टैंड में देखे गए हैं तत्काल एक टीम को रवाना किया और बच्चों को सकुशल वापस लाएं। लोहारा पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित कार्यवाही से परिजनों ने ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने भी पुलिस का धन्यवाद किया।