breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : धान खरीदी की बढ़ सकती है तारीख़, सीएम भूपेश बघेल का किसान हित में बड़ा बयान
रायपुर। प्रदेश की राजधानी से किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कहा है कि किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए समीक्षा की जा रही है। कलेक्टरों को नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं, ज़रूरत पड़ने पर तारीख भी बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात रायपुर हवाई अड्डे में दिल्ली प्रवास पर जाने के दौरान कहा है। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने जितना अधिकतम धान खरीदा था उतना हम खरीद चुके हैं।