कबीरधाम। नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं बालिका को परिवार को सकुशल सौंपा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 माह पहले नाबालिग बालिका घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसे आसपास व रिश्तेदारों के घर खूब ढूंढा, लेकिन लड़की का पता नहीं चला सका। अंत में उन्होंने सिंघनपुरी जंगल पुलिस में नाबालिग के लापता होने की सूचना दी।
वही लड़की की तलाश करने पर पुलिस को मालूम चला कि गांव के ही संतोष जंघेल के साथ लड़की रायपुर में रह रही है, जिससे पुलिस को शक हुआ कि लड़की को भगा कर ले जाया गया है। पुलिस ने रायपुर से आरोपी के कब्जे से लड़की को छुड़ाया और उसे 366, 376, 3, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ नागपुर लेकर गया था और वहां पर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिसके बाद कुछ समय पहले ही रायपुर लेकर अपने साथ रख रहा था। नाबालिक लड़की अपने परिजनों के साथ है और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है।