रायपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) रायपुर जोनल और RPF रायपुर की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करी का खुलासा हुआ है। इसके तहत रायपुर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 3.332 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक डीआरआई ने ये कार्रवाई 18 जनवरी को की है।
डीआरआई रायपुर जोनल और आरपीएफ रायपुर की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर एक शख्स को दुरंतो एक्सप्रेस से पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान सोने की ईंट और बिस्किट उसके कमर में बंधे हुए मिले। सोने का वजन 3.332 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है। इस सोने को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करके लाये जाने की सूचना है।
अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर को पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक इस तस्करी के संबंध में जो भी तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर DRI छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अन्य राज्यों में छापेमारी कर सकती है।