कोरबा बड़ी खबर : भटकता रहा किसान, जिले में राजस्व कार्य पूरी तरह ठप, पटवारियों ने किया काम बंद हड़ताल
कोरबा बड़ी खबर : भटकता रहा किसान, जिले में राजस्व कार्य पूरी तरह ठप, पटवारियों ने किया काम बंद हड़ताल
कोरबा। राजस्व पटवारी संघ जिला कोरबा इकाई के आह्वान पर कोरबा जिला के सभी पटवारी आज हड़ताल पर रहें हैं, जिसकी वजह से कोरबा जिले में राजस्व कार्य पूरी तरह ठप हो गया।
बता दें कि पूर्व एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पसान पटवारी दामोदर तिवारी को बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया, जिसके निलंबन आदेश निरस्त कराने के लिए राजस्व पटवारी संघ द्वारा जिला कार्यालय में 19 जनवरी को ज्ञापन सौंपा गया था।
निराकरण नहीं होने की स्थिति में 24 जनवरी को समस्त पटवारी हड़ताल पर जाने इसकी सूचना दी गई थी, जिसके परिपालन में कोरबा जिला के समस्त पटवारी हड़ताल पर रहे। वही, किसान तहसील कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, परंतु तहसील कार्य में उनका काम नहीं किया गया। वही, किसान भटकते रहे और धान खरीदी कार्य बंद रहा व सत्यापन पूरी तरह ठप रहा।