breaking linecoronaछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कोरोना की रफ्तार बरकरार, प्रदेश में मिले 3318 नए मरीज, पढ़िये कोविड बुलेटिन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बरकरार है। अच्छी बात ये है कि आज मौत के आंकड़े कल की तुलना में आधे हैं। प्रदेश में आज कुल 3318 नये मरीज मिले हैं, जबकि उसकी तुलना में 4382 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि आज टेस्ट भी सिर्फ प्रदेश में 20 हजार हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 10 मरीजों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस भी 30 हजार से घटकर 29 हजार पर पहुंच गया है।

रायपुर में आज कोरोना के 1050 नये मामले मिले हैं, वहीं दुर्ग में 413,राजनांदगांव में 133, धमतरी में 118, बिलासपुर में 166, रायगढ़ में 133, कोरबा में 124, जांजगीर में 206, सरगुजा में 157, सूरजपुर में 114, जशपुर में 146, कांकेर में 158 नये मरिजी मिले हैं। कांकेर, बस्तर, रायगढ़ में आज 2-2 मौत हुई है, जबकि कोरबा, रायपुर, दुर्ग और बालोद में 1-1 मौत हुई है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!