गेवरा/दीपका : फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रफ्तार का कहर
- गेवरा/दीपका : फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रफ्तार का कहर
गेवरा/दीपका। दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक गेवरा जा रहे मोटरसाइकिल चालक को पीछे से अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक सुपरवाइजर व साइड इंचार्ज घायल हो गए। वही, एक्सीडेंट के बाद फोर व्हीलर वाहन फरार हो गया। घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई।
दरअसल, दीपका थाना चौक से अतुल अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में पदस्थ सुपरवाइजर अभिषेक गुप्ता और साइट इंचार्ज अंकित मित्तल दोनों मोटरसाइकिल से गेवरा श्रमिक चौक जा रहे थे, जहां अज्ञात फोर व्हीलर वाहन जोरदार ठोकर मार फरार हो गया ।
वही, इस घटना में अंकित मित्तल को गंभीर चोट आई है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां गंभीर अवस्था में अंकित का इलाज जारी है। अंकित मित्तल के जबड़े व सिर में गंभीर चोट लगी है। वही, सुपरवाइजर अभिषेक गुप्ता को दाहिने पैर और बाएं हाथ की कोहनी व कमर में चोट लगी है।