कबीरधाम। 05 माह से फरार पशु क्रूरता मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हैं। इससे पहले ही पुलिस 6 आरोपियों को जेल भेज चुकी हैं।
बता दे कि 5 महीने पहले जंगल के रास्ते से कुछ व्यक्तियों द्वारा मवेशी भैस भैसा को हाँकते हुए पैदल क्रूरता पुर्वक एक राज्य से दुसरे राज्य ले जाया जा रहा था। सूचना पर हमराह स्टाफ के बैजलपुर नाला जंगल के पास घेराबंदी किया गया, जहाँ 06-07 व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को क्रूरता पूर्वक एक राज्य से दूसरे राज्य कत्लखाना ले जा रहे थे।
मौके पर सुरेश दास मानिकपुरी को पकड़कर थाना लाया गया। अन्य 06 आरोपी जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, जिस पर थाना बोड़ला में धारा 4,6,10,11 छग कृषि पशु परि अधिनियम 2004, व पशु क्रूरता अधि 1960 के तहत अपराध दर्ज किया गया। वही, आरोपी सुरेश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी और विवेचना के दौरान फरार आरोपी 1. धरम पिता शुक्लाल टेकाम 32 साल, 2. बिन्द्कुमार, 3. तारेन्द 4. घनश्याम टेकाम सभी निवासी ग्राम मनौरी थाना मोतिनाला जिला मण्डला मध्यप्रदेश व गुड्डडा खान निवासी बोड़ला सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वही, फरार एक अन्य आरोपी अनुराग उर्फ अनुराज मेरावी का जरिये मुखबिर की सूचना मिलने पर की आरोपी मोतीनाला व मण्डला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छुप कर रह रहा था। सूचना पर फरार आरोपी को मनौरी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर थाना बोड़ला लाया गया। वहीं आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।