मांगामार में कुल देवता की स्थापना की गई विधि विधान से
मांगामार में कुल देवता की स्थापना की गई विधि विधान से
गेवरा दीपका
पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मांगामार में गोंडी धर्म संस्कृति के
तहत गोंड, जनजाति समाज के द्वारा अपने कुलदेवता ,बूढ़ादेव की स्थापना एवं
पूजन कार्य पूरे विधि, विधान के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में,
समाज के लोग क्षेत्रीय, जनप्रतिनिधि सामाजिक, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अतिथि गोंडवाना, गणतंत्र ,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
तूलेश्वर सिंह मरकाम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, विमल देवी राज, सरपंच
ग्राम पंचायत मांगामार विशिष्ट ,अतिथि निर्मल सिंह मरकाम, सभापति तीव्रता
महासभा केंद्र देवी सिंह, टेकाम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कोरबा,
धनेश्वरी सिंदराम , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोरबा , कुलदीप सिंह, मरकाम
संगठन मंत्री गोड़वाना गणतंत्र पार्टी धर्मराज सिंह मरकाम( मंडल अध्यक्ष
रंजना अनिल मरावी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मनी
सिंह बाबा समाज सेवक, सुकलाल मरपच्ची, इंद्रपाल, मरकाम पुनेमाचार्य
पेनठना डूमर कछार सत्यनारायण ,कश्यप ग्राम पटेल, ममता मरकाम सरपंच ग्राम
पंचायत रंजना, शांति बाई सरपंच ग्राम पंचायत मानिकपुर और ग्राम के
गणमान्य, नागरिक समाज सिंह कमरों कमरू सिंह मान सिंह, राम सिंह, सत्तर
सिंह, शांति बाई, कौशल्या बाई व समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।